जौनपुर।कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र यूनिट को बढ़ाने का काम करूंगा- आशुतोष सिन्हा

कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र यूनिट को बढ़ाने का काम करूंगा- आशुतोष सिन्हा
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर—- कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र के यूनिट को बढ़ाने का काम करूंगा उक्त बातें आशुतोष सिन्हा सदस्य विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी ने कुटीर सौर ऊर्जा संयंत्र के लोकार्पण एवं कुटीर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उक्त बातें कहीं ।उन्होंने कहा की संस्थान एवं छात्रों के हित के लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। विशिष्ट अतिथि उदय प्रताप सिंह सचिव विकास प्राधिकरण गोरखपुर एवं कुटीर संस्थान के पुरातन छात्र ने कहा कि ग्रामीण अंचल के इस कुटीर महाविद्यालय में लालटेन से लेकर सौर ऊर्जा के सफर से छात्रों को पठन-पाठन में सुविधाएं मिलेंगी।
प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व डाक अधीक्षक ने संस्थान एवं संस्थापक स्मरण को साझा किया। प्रोफेसर अजय द्विवेदी संकायाध्यक्ष वी ब सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि छात्र अपने जीवन में विद्याध्ययन सकारात्मक रूप से करें। महाविद्यालय के पुरातन छात्र संदीप गुप्ता जिला उद्यान अधिकारी मऊ एवं अजीत दुबे एबीएसए ने छात्रों को गुरु परंपरा का अनुसरण कर जीवन में विनम्रता लाने की बात कही। इस मौके पर महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी के सेवानिवृत्त होने पर पुरातन छात्रो की ओर से वंदे मातरम एवं भाव विभोर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये । जिससे उपस्थित जनों की आंखें नम हो गई।
कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्राचार्य प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं आए हुए अतिथियों अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ माल्यार्पण एवं कुटीर स्मारिका पत्रिका का विमोचन कर हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता धरणीधर दुबे पूर्व कुलपति वि ब सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने किया। संचालन डॉ अनुज कुमार शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक छात्र छात्राएं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।