जौनपुर।केराकत दूसरे दिन मृतक की हुई शिनाख्त
दूसरे दिन मृतक की हुई शिनाख्त
केराकत 22मार्च। क्षेत्र के ग्राम सोहनी आनापुर में रविवार देर रात एक अज्ञात युवकी की ईंट से कूचकर हत्या के बाद शव जलाने का भी प्रयास किया गया था। जिसे सूचना पर पहुँची पुलिस और आस पास के लोगो ने शव की शिनाख्त नहीं कर सके। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमोर्टम के लिए लिए भेज दिया गया था।
वही दूसरे दिन पुलिस को घटना में अहम सुराग हाथ लगे जिसके चलते मृतक की शिनाख्त हो गयी। गौरतलब है कि वृजेश सिंह 42 वर्ष पुत्र चन्द्र मोहन सिंह निवासी मकान नम्बर 17/135 पहाड़िया, थाना जैतपुरा वाराणसी का बताया जाता है, पुलिस के मुताबिक रविवार को देर रात आठ बजे अपनी वैगनआर कार से घर से किसी से मिलने निकाला था।
दस बजे उसका मोबाइल बन्द हो गया था,जिसकी वैगनआर कार जली अवस्था मे पुलिस ने रिंग रोड चुमुकनी वाराणसी कर पास से बरामद कर लिया है। सर्विलांस के आधार पर पुलिस टीम हत्या की जाँच कर रही है, वही अपराधी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर है।