जौनपुर।क्षेत्राधिकारी ने त्रिलोचन महादेव में किए रूद्राभिषेक
जौनपुर।क्षेत्राधिकारी ने त्रिलोचन महादेव में किए रूद्राभिषेक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के ऐतिहासिक मंदिर त्रिलोचन महादेव में मंगलवार को नागपंचमी के दिन केराकत के क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने दूध से रूद्राभिषेक किया ।
और अपने तथा क्षेत्र वासियों के कल्याण की कामना किए । इस अवसर पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह , कान्स्टेबल में धर्मेंद्र सिंह, भवर यादव , पंकज गुप्ता , सुनिल यादव , आनन्द सिंह , मानस तिवारी , निधि सिंह , के अलावा त्रिलोचन व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा , मनोज सिंह , सोनू गिरी , अजित गिरी , इण्डेन गैस एजेन्सी के मालिक पंकज सिंह ,, दीपक सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।