जौनपुर।खड़ी ट्रक में पिछे से पिकअप ने मारी टक्कर
जौनपुर।खड़ी ट्रक में पिछे से पिकअप ने मारी टक्कर
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- चौराहे पर बयालसी इण्टर कालेज के सामने खड़ी ट्रक में जौनपुर से आ रही पिकअप ने पिछे से टक्कर मार दी जिससे पिकअप का इंजन ट्रक में घुस गया ।
पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से स्टेरिंग में फंसे ड्राइवर को गेट तोड़कर बाहर निकाला और उपचार के लिए सीएचसी रेहटी भेज दिया । बताते है कि यह घटना रात लगभग 2 बजे की है ।
फूलपुर स्थित ब्रेड कम्पनी में ब्रेड लादने के लिए पिकअप लेकर ड्राइवर रमेश यादव निवासी चौकियाँ जौनपुर जा रहा था । तभी शायद नींद आ जाने के कारण यह घटना हुई है ।