जौनपुर।गौराबादशाहपुर पुलिस की टीम द्वारा अबैध शराब के कारोबार में लिप्त 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,
गौराबादशाहपुर पुलिस की टीम द्वारा अबैध शराब के कारोबार में लिप्त 04 अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार,
01 अभियुक्त के पैर में लगी गोली,
कब्जे से भारी मात्रा में 200 लीटर अवैध शराब,
शराब पैक करने के उपकरण, बोतल, ढक्कन, रैपर , गांजा , अबैध पिस्टल व कारतूस बरामद
गौराबादशाहपुर(जौनपुर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री अजय कुमार साहनी जनपद जौनपुर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना गौराबादशाहपुर की टीम द्वारा अभियान के क्रम में दिनांक 18/19.02.2022 की रात्रि में चेकिंग की जा रही थी, दौरान चेकिंग पिलखिनी पोखरा तिराहा के पास कुरेथू की तरफ आने वाले मार्ग पर आती हुयी गाड़ी दिखायी दी
जिसे रोकने का इशारा किया गया सामने पुलिस बल देख चालक व गाड़ी में बैठे अन्य व्यक्ति पीछे की दो गाडियो के व्यक्तियो संग गाड़ी से उतर कर खेत में भागने लगे पुलिस द्वारा सरेन्डर करने के लिए कहा गया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे, जिससे हे0का0 संदीप कुमार सिंह बाल बाल बचे,
आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया जिसमें एक अभियुक्त उमेश कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र राम लखन निवासी उदपुर हीरामनपुर थाना सिंधोरा जनपद वाराणसी को पैर में गोली लग गयी, जिससे घायल हो कर गिर पड़ा, जिसे बाद प्राथमिक उपचार ट्राम सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया ।
कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व अन्य चार अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। फरार अभियुक्तों की शिनाख्त कर ली गयी है, गिरफ्तारी का प्रय़ास किया जा रहा है। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।