जौनपुर।ग्रामीणों द्वारा एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल,देख रूह कांप जाएगी

ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर दी तालिबानी सजा,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
ग्रामीणों द्वारा एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल
रिपोर्ट-राजकुमार बेनबंशी
जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक को रस्सी से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा वायरल, तस्वीर में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक युवक को ग्रामीणों द्वारा रस्सी से बांधकर इतनी बुरी तरह मारपीटा गया कि उसके सिर और चेहरे पर स्पष्ट रूप से खून बहता हुआ दिखाई दे रहा हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि ग्रामीणों को वह युवक संदिग्ध लगा तो उसे पकड़ कर स्थानीय थाना पुलिस को सूचित करना था न की उसे बेहरमी से पीटना चाहिए।
रस्सी से बांधकर एक युवक की बेरहमी से इस कदर पिटाई की गई की लाठी तक टूट गई। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस बेरहमी से पीटा गया है। युवक की पिटाई का वीडियो तालिबानी सजा से कम नहीं दिखाई दे रहा हैं।
जो बना हुआ है चर्चा का विषय। बताते चलें कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक का हाथ पैर बांधकर पिटाई का वायरल वीडियो लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद के किसी गांव का बताया जा रहा हैं।