जौनपुर।ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप
जौनपुर।ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लगाया सरकारी धन का दुरूपयोग करने का आरोप
नाला पाटने के प्रकरण में मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्रामीणों ने दर्ज करायी शिकायत
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के छातीडीह ग्राम सभा में नाला पाटने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है । इस मामले में ग्रामीणों ने रविवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि गांव मे सरकारी नाला को पाटकर गलत तरीके से रास्ता बनाया जा रहा है।इस मामले मे सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व अधिवक्ता विजय यादव ने कहा कि छातीडीह, महुवारी, मठियाँ,सरैया,टेकुरीडीह और पराऊगंज सहित अन्य गावों का पानी इसी नाले के माध्यम से बहकर खर्गसेनपुर गांव के नहर मे जाकर मिल जाता है।
उन्होंने यह भी बताया कि पांच किमी० का नाला है,जबकि महज 200 मी० तक पाईप डाली जा रही है । पाईप भी सकरी है ।जिससे वारिश का पानी पास नही हो पायेगा। और वारिश के समय पानी जाम होकर लोगों के घरों तक पहुँच जायेगा।
उन्होने कहा कि जहां पाईप डाली जा रही है । वहां ग्रामीणों के लिए कोई उपयोग नहीं है । यहाँ विकास कार्य के नाम पर सरकारी धन का बन्दरबाट किया जा रहा है ।
गौरतलब हो कि शनिवार को उपजिलाधिकारी केराकत की मौजूदगी में ठेकेदार द्वारा पाईप डालकर नाला पाटा जा रहा था,जिसका ग्रामीणों द्वारा पुरजोर विरोध किया गया था ।महज तीन पाईप ही पड़ पाई थी,कि इसके बाद काम बंद हो गया था।ग्रामीणों ने दूसरी बार यहाँ काम को रोकवाया है।
इस प्रकरण मे पुलिस ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि समेत तीन को पाबंद किया है।जिसमे प्रधान प्रतिनिधि को उपजिलाधिकारी केराकत न्यायालय से जमानत मिल गयी और दो को जिलाकारागार भेज दिया गया । जिससे उपजिलाधिकारी के प्रति ग्रामीणों का आक्रोश और बढ़ गया है ।