जौनपुर।घर के बाहर बधी भैस को पिकप सवार पशु तस्कर उठा ले गये लाखों की दो भैस

जौनपुर।घर के बाहर बधी भैस को पिकप सवार पशु तस्कर उठा ले गये लाखों की दो भैस
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगराबादशाहपुर के बहोरिकपुर व चंदौकी गांव से पिकप सवार पशु तस्करों ने दो भैस उठा ले गये ।दोनो भैस की कीमत एक लाख बताई जा रही है।पीड़ित परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
बुद्धवार की रार दो बजे पिकप सवार पशु तस्कर पहले बहोरिकपुर गांव पहुंचे वहां पर मनीष यादव के घर के सामने भैंस बंधी थी पशु तस्कर उसे लाद ले गये ।घर वालों को कुछ जानकारी नही हो पाई सुबह उठे तो भैंस गायब थी।
घटना को अंजाम देने के बाद पशु तस्कर चंदौकी गांव पहुंचे वहां पर रामसूरत पटेल की भैंस भी घर के बाहर बंधी थी।पशु तस्कर पिकप पर लाद कर फरार हो गये।परिजनों उठे लेकिन तब तक वह गायब हो चुके थे।
दोनो पीड़ितों ने थाने मे घटना की सूचना दे दी है।पुलिस घटना की जांच कर रही है।चोरी गये दोनो भैंसो की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।