जौनपुर।घर से दुकान पर ब्रेड लेने निकला छात्र का अपहरण!अपहृत छात्र दो घन्टे बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट कर परिजनों को दी जानकारी
जौनपुर।घर से दुकान पर ब्रेड लेने निकला छात्र का अपहरण!अपहृत छात्र दो घन्टे बाद अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट कर परिजनों को दी जानकारी
अपहृत छात्र को थानाध्यक्ष द्वारा कमरे में ले जाकर कार्यवाही के बजाय जमकर पाठ पढ़ाने के बाद किसी से न बताने की प्रॉमिज देने के बाद कमरे से निकाला गया बाहर सहमा छात्र प्रामिज आलावा कुछ भी बताने से कर रहा है इंकार,
परिजन छात्र को लेकर पहुंचे सुरेरी थाने पर दी लिखित शिकायत
सुरेरी(जौनपुर) क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी घर से दुकान पर ब्रेड लेने निकले छात्र का हुआ अपहरण। अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूटकर छात्र ने परिजनों को दी सूचना। सूचना पर परिजन छात्र को लेकर सुरेरी थाने पर पहुंचकर इसकी लिखित शिकायत की हैं।
जानकारी के अनुसार सुरेरी थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी शौर्य कुमार सिंह पुत्र संदीप कुमार सिंह जो चंद्रप्रभा पब्लिक स्कूल के कक्षा 5 का छात्र है। मंगलवार की सुबह लगभग 6:00 बजे शौर्य घर से गांव में स्थित एक दुकान पर ब्रेड लेने के लिए निकला था।
आरोप है कि अज्ञात चार पहिया वाहन सवार लोगों द्वारा उक्त छात्र का अपहरण कर लिया गया। इधर परिजन छात्र को खोजने में जुटे हुए थे। लगभग 2 घंटे बाद अपहृत छात्र ने किसी अज्ञात व्यक्ति के फोन से अपने परिजनों को फोन कर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छूट जाने व भदोही जनपद के परगासपुर के पास होने की बात बताई। सूचना पर परिजन मौके की तरफ रवाना हो गये व बच्चे को अपने साथ लेकर सुरेरी थाने पर पहुंचकर लिखित शिकायत की।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस शिकायत पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के बजाय छात्र को ही प्रताड़ित करने लगे, जिसकी शिकायत छात्र के परिजनों ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से की, वहीं हरकत में आई सुरेरी पुलिस ने आनन फानन में छात्र को उसके परिजनों को सौंप कर अपनी जिम्मेवारी से इति श्री कर ली ।
थानाध्यक्ष सुरेरी रमेश कुमार ने बताया कि बच्चे से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही थी ।