जौनपुर।चोरी की तीन बाइक, तीन तमन्चा एक चाकू के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल
चोरी की तीन बाइक, तीन तमन्चा एक चाकू के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार कर भेजा जेल
जौनपुर। बक्शा पुलिस ने बुधवार को चेकिंग के दौरान चोरी की तीन बाइक, तीन देशी तमन्चे तथा एक चाकू के साथ चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी करतें हुए पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हमराही सिपाहियों के साथ भ्रमण पर था। मई मोड़ राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पहुँचा ही था तभी उपनिरीक्षक मनोज सिंह व धनियांमऊ चौकी इंचार्ज विवेक तिवारी भी पहुँच गए। उसी दौरान तीन बाइक पर सवार चार युवक आते दिखे सामने पुलिस को देख गाड़ी घुमाकर भागने का प्रयास किये ही थे तभी हमराही सिपाहियों ने सभी अभियुक्तों को दबोच लिया।
चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों के पास तीन देशी तमन्चा एक अवैध चाकू व चोरी की तीनों बाइक को कब्जे में ले लिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारक पुर निवासी सौरभ यादव, खुटहन के ही पूराअंधरा गांव निवासी जय हिंद यादव तथा अंगुली खुटहन निवासी प्रदीप यादव व गगन यादव बताया। पुलिस सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया।