जौनपुर।जलालपुर खुशी होटल में पुलिस ने मारा छापा , पाँच जोड़े गिरफ्तार

खुशी होटल में पुलिस ने मारा छापा , पाँच जोड़े गिरफ्तार
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर। क्षेत्र के दरवेशपुर के समीप वाराणसी लखनऊ नेशनल हाईवे पर स्थित खुशी होटल में गुरुवार को अपरान्ह लगभग चार बजे मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी एवं स्थानीय थाने के संयुक्त टीम ने छापेमारी करके पाँच लड़के व पाँघ लड़कियों के साथ होटल मैनेजर राम आसरे यादव निवासी महोबा को गिरप्तार कर लिया ।
क्षेत्राधिकारी केराकत एसपी उपाध्याय ने बताया कि कस्बे से निकल रहा था तभी मुखबिर से सूचना मिली की खुशी होटल में देहव्यापार का धन्धा चल रहा है ।
सूचना पर विस्वास करके जलालपुर इंसपेक्टर जितेन्द्र बहादुर सिंह को बुलाया और होटल में छापा मारा तो पाँच जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में पाये गये ।जिन्हें हिरासत में लेकर थाने लाया गया ।
साथ में होटल मैनेजर को भी लाया गया ।जाँच पड़ताल के बाद सभी ग्यारह लोगों के विरुद्ध देहव्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । और होटल को सील कर दिया गया है ।