जौनपुर।जलालपुर ब्लाक के तीन विद्यालय व चार शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जौनपुर।जलालपुर ब्लाक के तीन विद्यालय व चार शिक्षकों को किया गया सम्मानित
मनोज कुमार सिंह जलालपुर। विकास खण्ड के अन्तर्गत आने वाले कम्पोजिट विद्यालय त्रिलोचन महादेव , प्राथमिक विद्यालय मखदूमपुर यादव बस्ती तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुकुढ़ीपुर को उत्कृष्ट विद्यालय का तथा कम्पोजिट विद्यालय दुबेपुर की शिक्षिका संध्या मेहरा ,
कुकुढ़ीपुर की शिक्षिका सरिता मिश्रा , प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की शिक्षिका अनिता सिंह, प्राथमिक विद्यालय असबरनपुर के शिक्षक मो् इमरान को जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान देते हुए सम्मानित किया ।
यह सम्मान विद्यालय में नित्य प्रेरक कार्यो तथा हरघर तिरंगा कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने कारण जिलाधिकारी ने दिया है ।
आज़ादी के अमृत महोत्सव (11 अगस्त से 17 अगस्त)के अंतर्गत बुधवार को जिले के 75 उत्कृष्ट विद्यालयों और 75 उत्कृष्ट शिक्षकों को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी सीलम सांई तेजा ने प्रेक्षागृह, कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सम्मानित किया ।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह ,ब्लॉक के एआरपी रुद्रसेन सिंह, राय साहब शर्मा, देवेन्द्र दुबे, अनिल कुमार गुप्ता और अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।