जौनपुर।जलालपुर सात दिवसीय रा.सेवा योजना का हुआ शुभारंभ
सात दिवसीय रा.सेवा योजना का हुआ शुभारंभ
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर — क्षेत्र के जंगी पीजी कालेज असबरनपुर के प्राँगण में मंगलवार के दिन प्रेम प्रकाश यादव के नेतृत्व में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि जंगी पीजी कालेज के प्रबंधक व केराकत विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक तुफानी सरोज ने सबसे पहले सरस्वती माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । इसके पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
रा.सेवा योजना कार्यक्रम के मुख्य अधिकारी डा. सुरेन्द्र यादव,रविकेश मौर्य , दिनेश कुमार यादव , अर्चना यादव रही । प्राचार्य डा. मीताराम पाल ने राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सम्बन्ध में पूरी जानकारी दिया ।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर राष्ट्रीय सेवा योजना की रैली को त्रिलोचन महादेव के लिए रवाना किया । कार्यक्रम का संचालन सबिता यादव ने किया ।
इस कार्यक्रम में स्वदेश यादव , धनशीला , निलम ,डा. बबिता यादव आदि मौजूद रहे ।