जौनपुर।ट्रक की चपेट मे आने से महिला की मौत
ट्रक की चपेट मे आने से महिला की मौत
सरपतहां थाना क्षेत्र मे अचानक एक महिला ट्रक की चपेट मे आ जाने से महिला की मौत हो गई।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के उसरगांव निवासी 47 वर्षीय महिला समीम बानो पत्नी मीन मोहम्मद मंगलवार को लगभग पांच बजे शांम को अपने बेटे संद्वांम के साथ बाईक से शाहगंज जा रही थी।
जैसे ही सरायमोहद्वीनपुर – खुटहन मार्ग सरायमोहद्वीनपुर पहुची तो पीछे से तेज रफ्तार से ट्रक आ रही थी।इतने संद्वांम बाईक लेकर गिर गया और उसकी मां ट्रक की चपेट मे आ गई।
सिर मे गम्भीर चोट आ जाने से लेकर परिजन अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते मे मौत हो ग ई।मौके पर पुलिस पहुच कर ट्रक यूपी 53 ए टी 6459 को कब्जे मे ले लिया।पुलिस मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया।मृतिका की मौत से परिजनो मे कोहराम मच गया।