जौनपुर।ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत,शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की मौत,शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
सरायख्वाजा जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हडही गांव में बुधवार शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को कब्जे मे लेकर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।
जानकारी के अनुसार हडही गांव के निवासी राधेश्याम बिंद का 10 वर्षीय पुत्र अंश घर के समीप सडक किनारे खेल रहा था। इसी दौरान इटौरी गांव के तरफ से एक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने अंश को कुचल दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही अंशु ने दम तोड़ दिया,
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरायख्वाजा पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
सूत्रों की माने तो राधेश्याम बिंद के कुल तीन बच्चे है। अंश अपने भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण राधेश्याम मजदूरी करके परिवार का खर्च वहन करता है वही पुत्र की मौत हो जाने से पिता व परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
अंश के मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस जब शव को कब्जे में लेने की प्रयास की तो ग्रामीणों ने शव को पुलिस को सौपने से इंकार कर दिया ग्रामीणों ने मांग उठाई की जब तक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार नहीं जाता है तब तक किसी भी हाल में शव को नहीं ले जाने देंगे,
वही मामला बिगड़ता देख सूचना पर खेतासराय पुलिस ने भी पहुंचकर हालात पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई।घंटो कडी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे मे लेकर मामले की जांच पडताल करने मे जुट गई है।
निरक्षक अपराध शेषकुमार शुक्ला ने बताया की परिजनो के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।