जौनपुर।डीजल खत्म होने पर पिकअप खंदक में धकेल भागे वाहन चोर
डीजल खत्म होने पर पिकअप खंदक में धकेल भागे वाहन चोर
खुटहन। थाना क्षेत्र के धमौर गाँव के नाले की खंडक में शनिवार की सुबह एक पिकअप गाड़ी लावारिस खड़ी पायी गयी।
घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने छानबीन की तो वाहन सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के सेमरी बाजार निवासी संजय कसौधन के नाम से पाया गया।
वाहन स्वामी मौके पर पहुंच ग्रामीणो की मदद से उसे खंदक से बाहर निकाल थाने ले आया। जहाँ आवश्यक कार्यवाही के बाद पुलिस ने पिकअप उसे सौंप दिया।
थानाध्यक्ष अश्विनी दूबे ने बताया कि उक्त वाहन शुक्रवार की रात संजय कसौधन के घर से गायब हो गया था। जिसकी सूचना वहां के स्थानीय थाने पर दी गई थी। वाहन यहां खंडक में मिलने पर जब पड़ताल की गई तो उसके वाहन स्वामी का पता चल गया।
थाने के माध्यम से उसे सूचित कर दिया गया। वाहन की टंकी का पूरा डीजल खतम हो गया था। जिसके चलते चोर इसे और आगे नहीं ले जा सके।