जौनपुर।ताजिया देर शाम हुआ दफन,रास्ते को लेकर है विवाद,बरसठी के पुरेसवा और सहरमा गांव का मामला
जौनपुर।ताजिया देर शाम हुआ दफन,रास्ते को लेकर है विवाद,बरसठी के पुरेसवा और सहरमा गांव का मामला
रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी
जौनपुर।बरसठी के पुरेसवा और सहरमा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दोनों गांव के लोग ताजिया देर शाम तक दफन नही हुआ।ताजिया दफन करवाने के लिए एसडीएम और सीओ के साथ भारी संख्या में पुलिस तैनात है। प्रशासन रास्ते को साफ करा दिया है लेकिन ताजियेदार ताजिये को छोड़कर अपने अपने घर चले गए है।
गांव में जिस स्थान पर ताजिया दफन किया जाता है रास्ते मे विवादित जमीन है। रास्ते मे गांव के भग्गू पाल पेड़ लगाए दिए है उनका कहना था कि यह मेरी जमीन है।जबकि ताजिया पक्ष के लोग आम रास्ता को लेकर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। इसी को लेकर विवाद चल रहा।
प्रशासन कर्बला तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण करवा दिया है। इसके लिए दो दिन पहले प्रशासन बैठक किया और सहमति जताई गई। लेकिन मंगलवार को ताजियेदार देर शाम तक ताजिया नही उठाये। ताजियेदार गुलाम मोहम्मद अपने घर से कही चले गए कोई व्यक्ति स्थान पर नही है।
एसडीएम अर्चना ओझा मौके पर पहुचकर लोगों से ताजिया उठाने की अपील किया लेकिन कोई ताजिया नही उठाया। उन्होंने कहा कि रास्ता साफ करवा दिया गया है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह एडीएम रामप्रकाश एसडीएम अर्चना ओझा सीओ अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार राम सुधार नायब तहसीलदार संतोष कुमार सिंह के मड़ियाहूं प्रभारी निरीक्षक किशोर कुमार चौबे बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार निरीक्षक अरविंद चौहान के साथ भारी संख्या में पुलिस तैनात है। देर रात एसडीएम अर्चना ओझा के समझाने बुझाने के बाद ताजिया दफन हुआ है