जौनपुर।त्रिलोचन महादेव में थानाध्यक्ष ने कराया रूद्राभिषेक

त्रिलोचन महादेव में थानाध्यक्ष ने कराया रूद्राभिषेक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र का ऐतिहासिक मंदिर त्रिलोचन महादेव में चल रहे सावन महीने में बुधवार की सुबह थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह अपनी धर्मपत्नी के साथ गाय के दूध से रूद्राभिषेक करके आरती किए ।
रूद्राभिषेक कराने के लिए क्षेत्र के विद्वान पंडित अवनीश दूबे तथा बेचन मिश्रा ने सबसे पहले गणेश पूजन कराया फिर रूद्राभिषेक व आरती कराये ।
थानाध्यक्ष ने बताया कि हम जहाँ भी रहते है वहीं रूद्राभिषेक कराते है । क्योंकि बाबा भोलेनाथ की कृपा के बिना कुछ भी सम्भव नहीं है ।
इस अवसर पर मनोज सिंह , धर्मेन्द्र सिंह , भुँवर सिंह यादव , पंकज गुप्ता, दीपक मौर्या , दीपक सिंह , सोनू गिरी , अजित गिरी , आदि लोग पूजा में सम्मिलित रहे ।