जौनपुर।त्रिलोचन में कांवरिया के मद्देनजर डीएम व एसपी ने लिया जायजा
त्रिलोचन में कांवरिया के मद्देनजर डीएम व एसपी ने लिया जायजा
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- प्राचीन मंदिर त्रिलोचन महादेव में गुरुवार को दोपहर में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व कप्तान डा अजयपाल शर्मा ने सावन माह में कांवरिया के तथा आने वाले सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । जिसमें कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने मौजूद सफाईकर्मियों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए बोली । और स्वास्थ्य विभाग व बिजली विभाग के कर्मचारियों को सक्रिय रहने के लिए कहीं ।
क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था का पूरा इंतजाम हो गया है । पीएसी के साथ पर्याप्त पुलिस फोर्स व महिला सिपाही मौजूद रहेगी ।
इंस्पेक्टर रामसरीख गौतम ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से नौ वैरियर लगा दिए गये है । और फूलपुर तथा जफराबाद थाना सीमा पर टेन्ट लगा दिए गये है। इसके साथ साथ नाव व नाविक का भी बन्दोबस्त हो गया है जो जुलाई से अगस्त तक पूरे दो माह सावन की समाप्ति तक रहेंगे।
इस अवसर पर अपराध व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा, मंदिर के अध्यक्ष मुरलीधर गिरी , सोनू गिरी , रविशंकर सिंह, पंकज सिंह, माला सिंह, दीपक सिंह , त्रिलोचन महादेव गैस एजेंसी के मालिक पंकज सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।