जौनपुर।थाना बदलापुर पुलिस ने अवैध रूप से कट्टा बना कर तस्करी करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,
जौनपुर।थाना बदलापुर पुलिस ने अवैध रूप से कट्टा बना कर तस्करी करने वाले 04 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, दो निर्मित कट्टा, 06 नाल तथा कट्टा बनाने के उपकरण बरामद
रिपोर्ट-राजकुमार
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन पाताल लोक के क्रम में श्री अजय कुमार साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद जौनपुर के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मय हमराह उ0नि0 अनिल कुमार, का0 जितेन्द्र यादव, का0 बब्लु कुमार, का0 विनोद कुमार थाना बदलापुर जनपद जौनपुर व उ0नि0 हरिश्चन्द्र सिंह प्रभारी चौकी A.B.S. नगर, हे0का0 राधेश्याम यादव थाना महराजगंज जनपद जौनपुर के द्वारा अभियुक्त गण 1. शाबू अली पुत्र फूलेहसन 2. जरीफ पुत्र रहीश 3. मुर्सलिम पुत्र शफी अहमद 4. अतीक पुत्र शफीक समस्त निवासीगण ग्राम शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को दो निर्मित कट्टा व 06 नाल तथा कट्टा बनाने के अन्य उपकरण आरी, रेती, पिलास, पेंचकस, स्प्रिंग, भठ्ठी, हथौड़ी, सैंड पेपर, 1650 रूपये नगद व एक मोबाइल के साथ आज दिनांक 22.05.2022 को समय 17.30 बजे ग्राम फत्तुपुर पीली नदी रेलवे लाइन पुल के पास खंडहर नाजायज असलहे की फैक्टरी/कमरे से मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी /बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0-114/2022 धारा-3/5/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।