जौनपुर।थाना रामपुर में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को योग प्राणायाम का प्रशिक्षण देते हुए शरीर को फिट रखने के टिप्स दिए गए

जौनपुर।थाना रामपुर में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को योग प्राणायाम का प्रशिक्षण देते हुए शरीर को फिट रखने के टिप्स दिए गए
थाना रामपुर परिसर में रविवार की सुबह योग गुरु पंडित मनोज पांडेय ने रामपुर थाना में परिसर में ताड़ासन, उक्तकटासन, चक्रासन सहित अन्य योग सिखाने के साथ ही अनुलोम विलोम प्राणायाम, सूर्यभेदन प्राणायामों का प्रशिक्षण और ओम के उच्चारण से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
@थानाध्यक्ष चंदन राय ने योग प्राणायाम के इस अभ्यास को पुलिस कर्मियों के लिए लाभकारी बताते कहा कि योग प्राणायाम के अभ्यास से पुलिस कर्मियों को विशेष लाभ मिलेगा।
योग प्रशिक्षण में थानाध्यक्ष चंदन राय ,उप निरीक्षक कमलेश तिवारी,उप निरीक्षक अरविंद सिंह,उप निरीक्षक राजेश सिंह, उप निरीक्षक श्री भगवान, उप निरीक्षक इंद्रमणि यादव, हेड मोहर्रिर राम कुमार गुप्ता,, दीपक सिंह, अंकित शुक्ला, शशिकांत तिवारी सहित,तमाम पुलिस बल के जवान योग परीक्षण में मौजूद रहे।