जौनपुर।थाना सिकरारा पुलिस व मछलीशहर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो के गिरोह किया पर्दाफाश, एक कबाड़ी व 04 शातिर चोर गिरफ्तार,

जौनपुर।थाना सिकरारा पुलिस व मछलीशहर पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोरो के गिरोह किया पर्दाफाश, एक कबाड़ी व 04 शातिर चोर गिरफ्तार,

*चोरी की 09 मोटरसाइकिल व 13 मोटरसाकिल के पार्ट्स तथा मोटरसाइकिल से सम्बन्धित अन्य सामान बरामद-*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर, श्री अजय साहनी के द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे अपराध एंव अपराधियों के विरूध्द सघन अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल प्रवेक्षण मे थाना सिकरारा पुलिस द्वारा दिनांक-16.07.2022 को फुट पेट्रोलिंग के दौरान शेरवा तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों के चेकिंग की जा रही थी कि मुखबीर द्वारा सूचना मिली की 02 मो0सा0 पर सवार 06 अन्तर्जनपदीय वाहन चोर सिकरारा बाजार से बरईपार की तरफ जा रहे है। इस सूचना पर हम पुलिस वालो द्वारा हिकमत अमली से दोनो चोरी की मो0सा0 के साथ 04 व्यक्तियो को हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा 02 वाहन चोर मौके का फायदा उठाकर भाग गए। पूछताछ के क्रम मे यह ज्ञात हुआ की ये सभी मो0सा0 बरईपार बाजार मे एक कबाडी के यहाँ जो इन सब का सरगना है और विभिन्न क्षेत्रो से मो0सा0 की चोरी करवाता है, लेकर जा रहे थे। इस सूचना पर विश्वास कर बउम्मिद गिरफ्तारी व बरामदगी के प्रभारी निरीक्षक मछलीशहर श्री देवानन्द रजक को जरिये टेलीफोन मदद इमदाद हेतु मौके पर पहुचने के लिये बताया गया। हम पुलिस वाले मय गिरफ्तारशुदा चोरो के बरईपार कबाडी के गोदाम पर पहुचे तो भारी मात्रा मे चोरी की गयी मो0सा0 के इंजन, हैडिल, साकर व लाकर , टंकी व अन्य सामान बरामद हुआ तथा मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई गिरफ्तार शुदा अभियुक्त व बरामद शुदा माल को कब्जा पुलिस मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. गया प्रसाद गुप्ता पुत्र लालता प्रसाद गुप्ता उम्र 30 वर्ष निवासी कान्हापुर थाना मछली शहर जनपद जौनपुर।
2.उदल सरोज पुत्र चन्द्र प्रकाश सरोज उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
3.गगन सरोज पुत्र चन्द्रपाल सरोज उम्र 22 वर्ष निवासी खेतलपुर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
4.अरविन्द कुमार गौतम उर्फ निरहु पुत्र रमेश गौतम उम्र 25 वर्ष निवासी बहरईचा थाना मड़ियाहू जनपद जौनपुर ।
5.राज कुमार बनवासी पुत्र बाकेलाल बनवासी उम्र 19 वर्ष निवासी भुइला थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।
*आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0स0 182/22 धारा 411,413,414,420,465,471 भादवि थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं0 177/22 धारा 379,411 भादवि0 थाना सिकरारा जौनपुर।
3. मु0अ0स0 71/22 धारा 379,411 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
4. मु0अ0स0 165/22 धारा 379,411 भादवि थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
5. मु0अ0स0 593/21 धारा 379, 411 भादवि थाना कैन्ट जनपद वाराणसी।
*बरामदगी का विवरण–*
1.- UP 44 AK 0936 मोटर साईकिल अपाची , 2.UP 65 BA 9606 सी0वी0 जेड0 हिरो होण्डा ,3. UP 44 K 3314 हिरो होण्डा स्पलेण्डर ।,4. UP 62 AR 3561 हिरो एचएफ डिलक्स ,5. WB 42 H 7527 बजाज एवेन्जर , 6. UP 62 W 6872 प्लसर , 7. UP 65 CA 5250 हिरो सुपर स्पलेन्डर , 8. UP 62 J 3755 स्पलेन्डर प्लस , 9. UP 62 BR 5515 स्पलेन्डर प्लस
2- 1. UP 62 AJ 2073 हिरो एचएफ डिलक्स का इंजन ,2. UP 62 AR 7184 एचएफ डिलक्स का इंजन , 3. UP 62 BF 0702 एचएफ डिलक्स का इंजन , 4. UP 62 BM 5894 सुपर स्पलेन्डर का इंजन , 5. UP 62 AX 0166 स्पलेन्डर प्रो का इंजन ,6. UP 62 AA 6431 स्पलेन्डर प्रो का इंजन, 7. UP 62 X 9369 सीडी डिलक्स का इंजन , 8. एक इंजन बजाज डिस्कवर, 9. एक इंजन होण्डा साईन ,
3-02 चेचिस , 08 मोटर साईकिल के पहिये , 08 हैण्डल , 10 टंकी , 03 हेड लाईट , 16 फ्रंट साकर , 09 रियर साकर , 02 साईलेन्सर , 03 सीट , 03 डिग्गी , 05 चैन कवर , 10 लाक मोटर साईकिल , इलेक्ट्रानिक तराजू , नट बोल्ट तथा मोटर साईकिल से सम्बन्धित छोट छोटे पार्ट व फाईबर बाडी ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम के सदस्य –*
1. थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
2. प्रभारी निरीक्षक श्री देवानन्द रजक थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
3. उ0नि0 विजयशंकर यादव ,उ0नि0 संजय कुमार,हे0का0 जितेन्द्र कुमार पाण्डेय,हे0का0 अमित सिंह ,का0 अजीत दूबे,का0 अजय राव,का0 अंकित कुमार सिंह थाना सिकरारा जौनपुर।
4. उ0नि0 अखिलेश कुमार यादव,का0 अन्शुमान यादव ,का0 गोविन्द खरवार,का0 सन्दीप यादव,का0 अनिल यादव,का0 भृगु चौहान,का0 दीपक यादव थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update