जौनपुर।दफ्तर है सरकारी, समय पर नहीं आते अधिकारी, निर्धारित समय पर नहीं आती ईओ कार्यालय, फरियादी परेशान
जौनपुर।दफ्तर है सरकारी, समय पर नहीं आते अधिकारी
निर्धारित समय पर नहीं आती ईओ कार्यालय, फरियादी परेशान
रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता
मुंगरा बादशाहपुर। योगी सरकार में अधिकारी लापरवाही बरत रहे। समय पूर्वक अधिकारी अपने दफ्तरों पर नहीं पहुंच रहे हैं ।ऐसे में फरियादियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
फरियादियों को घंटे भर तक अधिकारियों के आने का इंतजार करना पड़ता है। कर्मचारियों को भी शायद इस बात का अहसास है कि जब साहब ही समय पर दफ्तर नहीं आते तो हमारा कोई क्या बिगाड़ लेगा।
कस्बे में स्थित नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर में कार्यरत अधिशाषी अधिकारी मीनाक्षी चतुर्वेदी समय पर कार्यालय में नहीं आने की कार्यप्रणाली से आमजन परेशान हैं।
बुधवार को जब पत्रकार की टीम नगर पालिका परिषद के ईओ कार्यालय का रियलिटी चेक किया गया तो हैरानी कर देने वाली तस्वीर सामने आई। समय सुबह 12:00 बजे तक ईओ अपने कार्यालय नहीं पहुंची थी।
कार्यालय खुला हुआ था खाली कुर्सियां पड़ी थी एक व दो फरियादी वहां खड़े हुए नजर आए काफी देर तक जब वहां अधिशाषी अधिकारी नहीं पहुंची तो फरियादी लौट गए।आलम यह है कि नगर पालिका में लिपिक पद पर तैनात कर्मचारी ओंमकार नाथ मिश्रा जो 5 दिन की छुट्टी पर हैं।
किसी अन्य कर्मचारी को चार्ज नहीं देने की वजह से फरियादियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। फरियादियों का आरोप है कि आज की बात नहीं बल्कि रोजाना वह 11:30 बाद ही आती है।
इस संबंध में चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी है, उन्हें समय पर आना चाहिए हो सकता है कि आज किसी वजह से लेट हो गया होगा।