जौनपुर।दीक्षांत समारोह में अभिनायक मिश्रा को किया गया सम्मानित
जौनपुर।दीक्षांत समारोह में अभिनायक मिश्रा को किया गया सम्मानित
मनोज कुमार सिंह/जलालपुर । कुटीर संस्थान चक्के मे व्यवस्थापक एवं शिक्षको की उपस्थिति में संस्थान के शुभेच्छु क्षेत्र के कठिरॉव स्थित फत्तुपुर गॉव निवासी अभिनायक मिश्र को बीएचयू दीक्षांत समारोह में आचार्य मे सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर चांसलर मेडल समेत दर्जनों पदक प्राप्त करने पर एक परिचर्चा हुई ।
जिसमें व्यवस्थापक डॉ अजयेन्र्द कुमार दुबे ने हर्ष ज्ञापित करते हुए श्री मिश्र को मंगल कामना एवं उनके उज्जवल भविष्य मे निरंतर आगे बढ़ने की बधाई दी।
श्री मिश्र एक साधारण किसान रामप्रवेश मिश्र के पुत्र हैं उन्होंने बताया कि दर्शन विषय में पीएचडी कर असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर वेदांत दर्शन के वैश्विक प्रचार प्रसार के माध्यम से भारत को विश्व गुरु बनाने के प्रयास में राष्ट्रोत्कर्ष के उत्थान के लिए आहुति प्रदान करने का सपना है । इस उपलब्धि पर शिक्षा क्षेत्र समेत क्षेत्रवासियों मे हर्ष व्याप्त है।