जौनपुर।दुनिया का सबसे अद्भुत नजारा दुर्गा पंडालों में नन्हे मुन्ने बालहंस कलाकारों के मंचों पर राम-लीला से मिलता है

जौनपुर।दुनिया का सबसे अद्भुत नजारा दुर्गा पंडालों में नन्हे मुन्ने बालहंस कलाकारों के मंचों पर राम-लीला से मिलता है
भारत में बहुचर्चित दुर्गा पूजा अद्भुत छटा बिखेर रही है जिसमें दुर्गा पंडालों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कहीं भजन गायक तो कहीं हीरो-हीरोइन संगीत मय भक्ती गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं
वहीं विद्यालय के बच्चे, छात्र-छात्राएं इस तरह का गजब का मंच पर प्रदर्शन कर रहे हैं इन छात्र-छात्राओं ने फिल्मी हस्तियों को पीछे छोड़ते हुए रामलीला,
कृष्ण लीला ,डांस ,भक्ति गीत, सहित अनेकों प्रकार की प्रभु लीलाएं कर जनता को मंत्रमुग्ध करते हुए खूब तालियां से स्वागत कर करवा रहे हैं
और प्रसिद्धि भी बहुत पा रहे हैं और यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जनता और भक्तों को बहुत पसन्द आ रहा है आज ऐसा ही अद्भुत नजारा जौनपुर के बरसठी के शहरमा में दुर्गा पूजा पंडाल में देखा गया जो विश्व हिंदू परिषद द्वारा कराया जाता है ।