जौनपुर।दो बाइक मे आमने-सामने टक्कर,एक घायल
दो बाइक मे आमने-सामने टक्कर,एक घायल
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्दीकपुर जमुहाई मार्ग पर स्थित पतहना मोड के समीप मंगलवार शाम दो बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हई की एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार हरिहरपुर गांव के निवासी कैलाश यादव 28 वर्षीय पुत्र रति लाल यादव अपने किसी निजी काम से मंगलवार शाम सिद्धिकपुर जमुहाई मार्ग पर स्थित पतहना मोड़ पर आया हुआ था।
जब वह काम खत्म कर घर के लिए वापस लौट रहा था।इसी बीच एक बाइक पर दो अज्ञात युवक ने सामने से आकर टक्कर मार दी, और रतीलाल बुरी तरह से जख्मी हो गया।
टक्कर की आवाज सुनते हैं आसपास के लोग एकत्रित हो गए हैं और किसी तरह से रतीलाल को उठाकर सड़क के किनारे ले गए, वही मौके का फायदा उठाते हैं अज्ञात युवक बाइक लेकर फरार हो गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना रतीलाल के परिजनों को दी है और इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां रतीलाल की हालत बिगड़ते देख निजी चिकित्सक ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी है।