जौनपुर।नकली बल्ब का सप्लाई करने वाला ठग को दुकानदार व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
जौनपुर।नकली बल्ब का सप्लाई करने वाला ठग को दुकानदार व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया,पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
रामपुर ।स्थानीय क्षेत्र सहित आसपास के बाजारों के नकली बल्ब बेचने वाले कथित व्यक्ति को दुकानदार और ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
प्राप्त विवरण के अनुसार एक कथित व्यक्ति रामपुर बाजार स्थित लगभग आधा दर्जन दुकानदारों को बल्ब का सैंपल दिखाकर ऑर्डर लेकर चला गया कि 1 घंटे में सभी को सप्लाई मिल जाएगी
तत्पश्चात एक सफेद रंग की कार में कथित व्यक्ति ने बल्ब का पैकेट सेट दुकानदारों को देककर गोपालापुर की तरफ जाने लगा कि रामपुर के एक दुकानदार बल्ब को खोलकर अपने दुकान में लगाने लगा तो एक डब्बा के बाद दूसरे तह के सभी बल्ब रद्दी निकलने लगे दुकानदार अचंभित हुआ उक्त व्यक्ति को पकड़ने हेतु निकल दिया
उक्त व्यक्ति रामपुर बाजार देते हुए गोपालापुर भाऊपुर तक पहुंच गया जहां पर खोज रहे दुकानदारों ने फर्जी कथित सप्लाई करने वाले व्यक्ति को माल व वाहन सहित पकड़कर रामपुर पुलिस के हवाले कर दिया
रामपुर थानाध्यक्ष ने संपूर्ण सामान्य वाहन तथा अन्य कागज की जांच किया तो सभी कागजात फर्जी पाया गया
पास में आधार कार्ड,एयर फोर्स का फर्जी आई कार्ड और कार के नंबर में भी परिवर्तन पाया गया इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह ने बताया कि जांच के उपरांत उक्त व्यक्ति अपना नाम विनोद मिश्रा पुत्र श्यामबिहारी मिश्रा निवासी मकान न. 320 मनौली थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज बताया उसके खिलाफ संगीन धारा 419, 420, 467,468,471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया