जौनपुर।नगर पंचायत रामपुर एनएच 135ए द्वारा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण को गलत बताते हुए शुक्रवार को नगर के तालाब के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों संग धरना प्रदर्शन किया
जौनपुर।रामपुर नगर पंचायत के स्थानीय बाजार में हाईवे एनएच 135ए द्वारा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण को गलत बताते हुए शुक्रवार को नगर के तालाब के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों संग धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान अपना दल एस के विधायक, एसडीएम, नायब तहसीलदार और पांच थानों की फोर्स चप्पे-चप्पे पर मौजूद रही।
पूर्व कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता भाजपा नेता छेदीलाल जायसवाल, पूर्व मंडल महामंत्री नाजा दुबे, मंडल महामंत्री रमेश दुबे समेत अन्य भाजपा के पदाधिकारी व्यापारियों के साथ नगर के तालाब के बगल कुर्सी लगाकर धरना पर बैठ गए।
करीब 12 बजे नायब तहसीलदार संदीप सिंह मौके पर भाजपा पदाधिकारियों के बीच को पहुंचे। थोड़ी देर बाद ही अपना दल एस के विधायक डॉ. आरके पटेल एवं एसडीएम मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह धरना स्थल पर पहुंचे। भाजपा पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
उसके बाद व्यापारी एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि जो भी एनएच हाईवे द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है वह और गहराई में निर्माण कराएं।
जिससे बाजार का भी पानी निकाला जा सके। एसडीएम और विधायक ने प्रोजेक्ट मैनेजर को बुलाकर उनसे बात किया लेकिन मैनेजर ने साफ-साफ कहा कि यह केंद्रीय गवर्नमेंट का प्लान है इसको बदला नहीं जा सकता अगर काम रोकना है तो जिलाधिकारी से पत्र लिखवाकर दिया जाए। हम काम नहीं रोकेगें,काम अनवरत चलेगा।
इसके बाद भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता से प्रोजेक्ट मैनेजर से गरमा गरम बहस भी हुई। लेकिन प्रोजेक्ट मैनेजर अपनी बात पर अड़ा रहा।
धरना प्रदर्शन के दौरान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुलाब दुबे ने कहा कि अगर नाली का निर्माण कार्य व्यापारियों के हित को देखते हुए नहीं किया गया तो यह धरना प्रदर्शन तो अभी ट्रेलर है पिक्चर बाकी है यह सुनकर भाजपा पदाधिकारी से लेकर व्यापारी तक ताली बजाने लगे । धरना प्रदर्शन के दौरान कुल 100 लोग ही जूट पाएं।
भाजपा एवं व्यापारी के धरना प्रदर्शन को देखते हुए रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश भी सतर्क रहें। उन्होंने सर्किल के पास थाने की फोर्स बुलाकर चप्पे-चप्पे पर तैनात किया था।जिसमें काफी संख्या में महिला पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।
इस मौके पर भाजपा नेता श्यामधर मिश्रा विनोद जायसवाल भोरिक सोनकर आलोक त्रिपाठी आकाश रोहित यादव रामदेव गौतम आद्या प्रसाद गिरी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल बिंद, हिप्पी जयसवाल, कमलेश गुप्ता दीना, विवेक जायसवाल रोहित पाठक समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।द