जौनपुर।नगर पालिका मुंगरा बादशाहपुर सीमा क्षेत्र का हुआ विस्तार,गोरैयाडीह, कमालपुर व भैरोपुर सहित 12 गांव हुए सम्मिलित

जौनपुर।नगर पालिका मुंगरा बादशाहपुर सीमा क्षेत्र का हुआ विस्तार,गोरैयाडीह, कमालपुर व भैरोपुर सहित 12 गांव हुए सम्मिलित

सीमा विस्तार से सम्मिलित गांवों को नगर की भांति मिलेगी सुविधा- चेयरमैन

रिपोर्ट-विक्की कुमार गुप्ता

मुंगरा बादशाहपुर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर के नगर क्षेत्र की सीमा विस्तार पर कैबिनेट की मोहर लगी।

जिसको देखते हुए नगर के नई बाजार ( मलियागोड़ा) में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शिव गोविंद साहू की अध्यक्षता में सभासदों के साथ पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें चेयरमैन शिव गोविंद साहू ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार में गोरैयाडीह, कमालपुर, सराय रुस्तम, भैरोपुर, धौरहरा, गोविंदासपुर, अहमदपुर कैथौली, मुगरडीह,बहोरिकपुर,सरोखनपुर ,पकड़ी व सुल्तानपुर सम्मिलित हुआ है।

बताया कि नगर पालिका परिषद मुंगरा बादशाहपुर की कुल आबादी 20000 है। नए क्षेत्रों 12, गांवों के जुड़ जाने से 11784 जनसंख्या बढ़ कर 31784 हो जाएगी। और पालिका परिषद का कुल क्षेत्रफल 806 हेक्टेयर हो जाएगा। बताया कि नगर सहित सम्मिलित 12 गांवों में पानी, बिजली, नाली, सड़क, स्वच्छता जैसी सुविधा मिलेगी।

मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका जनपद मुख्यालय से सबसे अंत में तीन जिले की सीमा से मिल कर बनी है। जो हमेशा दूसरी सरकारों में उपेक्षित रही है। लेकिन भाजपा के शासनकाल में नगरपालिका का सीमा विस्तार कर लोगों की आकांक्षाओं पर खरी उतरी है।

उन्होंने बताया कि 54 वर्षों में नगरपालिका का विस्तार ना होने के कारण क्षेत्र की सघन का आबादी के कारण व्यापारी वर्ग जन जीवन कठिन हो गया था। जिसके कारण लोग नगर पालिका क्षेत्र के बाहर अपना रिहायशी मकान दुकान बनाकर रहने लगे थे। किंतु उन्हें नगरी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता था।

उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में पार्क , तालाब, बाजार क्षेत्र को बड़ा करने के लिए जगह की कमी थी, जो सीमा विस्तार होने से पूरी हो जाएगी। उन्होंने 1973 के बाद हुए सीमा विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक, कैबिनेट ए.के शर्मा, राज्यमंत्री गिरीश यादव ,सांसद सीमा द्विवेदी व जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित सभासदों को बधाई दी। सीमा विस्तार की खबर सुनते ही 12 ग्राम वासियों के लोगों ने चेयरमैन शिव गोविंद साहू सहित लोगों का बधाई दिया। इस अवसर पर सभासद सौरभ जायसवाल, संतोष मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, प्रभात तिवारी, रामजस मौर्य, राजबहादुर चौरसिया , आज़म राईन, अरविंद साहू, राजेंद्र कुमार ,जमुना कुमार, विजय बहादुर जायसवाल , योगेश जायसवाल, सुरेश सोनी व परवेज राईन आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update