जौनपुर।पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत
जौनपुर।पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत
विक्की कुमार गुप्ता मुंगरा बादशाहपुर।पति की लंबी उम्र के लिए महिलाओं ने मंगलवार को हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखा।
शाम को सौलह श्रृंगार कर व्रती महिलाओं ने कस्बे में स्थित शक्तिपीठ मां काली जी के मंदिर में भगवान शिव माता पार्वती व गणेश जी की प्रतिमा बनाकर विधिवत पूजा अर्चना की और परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।
हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखने वाली महिलाओ में खुशबू,शिवानी,साक्षी जायसवाल, लक्ष्मी देवी,छाया देवी पूजा जायसवाल, आरती सुनीता,सुमन,सरिता,शशि व गुड़िया ने शाम होने से पहले ही सजना संवरना शुरू कर दिया था।
पूजन सामग्री की व्यवस्था पहले से कर ली गई थी। शाम होते ही महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर पूजन की तैयारियां शुरू कर दी।
मान्यता के मुताबिक बालू अथवा मिट्टी से शिव-पार्वती व भगवान गणेश की प्रतिमा बनाकर व्रती महिलाओं ने पूजन किया और पति की लंबी उम्र के साथ परिवार के सुख समृद्धि की कामना की।