जौनपुर।पशुशाला में बधी बकरियों पर हौसला बुलंद चोरों ने किया हाथ साफ
पशुशाला में बधी बकरियों पर हौसला बुलंद चोरों ने किया हाथ साफ
शैलेश कुमार की रिपोर्ट
पीड़ित की तहरीर पर छानबीन में जुटी पुलिस
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मखमेलपुर गांव में मंगलवार भोर में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने धावा बोल दिया तथा एक पशुशाला में बधी तीन बकरी को चार पहिया वाहन में लाद कर लेकर फरार हो गए,
जानकारी के अनुसार मखमेलपुर गांव के निवासी साहबलाल गौतम के पशुशाला मे तीन बकरी बधी थी।मंगलवार भोर मे कुछ अज्ञात लोग एक चार पहिया वाहन से आए और पशुशाला में बड़ी बकरी को लेकर जाने लगे इतने में ही साहब लाल का पुत्र सत्यम उन अज्ञात लोगों को देख लिया और शोरगुल मचाने लगा इस दौरान हौसला बुलंद चोरों ने पथराव कर दिया जिसमें 15 वर्ष सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया, साहब लाल की पत्नी संगीता ने सरायख्वाजा थाने में तहरीर देकर विधिक कार्रवाई की मांग की है।