जौनपुर।पीयू की दूसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए 291 छात्र, आधा दर्जन ने छोङी परीक्षा
पीयू की दूसरे दिन की परीक्षा में शामिल हुए 291 छात्र,
आधा दर्जन ने छोङी परीक्षा
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष के प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। शुक्रवार की तीन पालियों की परीक्षा में कुल 291 छात्र शामिल हुए। आधा दर्जन परीक्षार्थियों को परीक्षा छोड़ने का मामला सामने आया ।
ओएमआर शीट पर होने वाली तीन पालियों की परीक्षा डेढ़ – डेढ़ घंटे में संपन्न हुई। जिसमें पहली पाली में 154 छात्र व पत्रकारिता में 183 छात्र इसके अलावा बायोटेक विज्ञान में 54 छात्र शामिल हुए ।
कुल मिलाकर 291 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा सभी जिलों की परीक्षा को मिलाकर आधा दर्जन छात्रों को परीक्षा छोड़ने का मामला सामने आया।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने दावा किया है कि जौनपुर आजमगढ़ गाजीपुर मऊ को मिलाकर पूरी परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई ।अभी परीक्षाएं छोटी थी धीरे-धीरे परीक्षाएं बड़ी होंगी।
छात्रों की संख्या बढेगी। परीक्षा को लेकर उड़ाका दल बनाएं संबंधित परीक्षा केंद्रों पर पहुंची जहां तीन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा बंद होने की शिकायत भी दर्ज कराई है। उड़ाका दलों को निर्देश है कि कैमरा किसी भी हालत में चलनी चाहिए। और जहां कैमरा बंद पाया गया वहां पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है