जौनपुर।पुरेंव में हुआ व्यापार मण्डल का गठन व शपथग्रहण
जौनपुर।पुरेंव में हुआ व्यापार मण्डल का गठन व शपथग्रहण
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — क्षेत्र के पुरेंव बाजार में रविवार को उद्योग व्यापार मण्डल का गठन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि इन्द्रभान सिंह इन्दू व्यापार मण्डल जिला अध्यक्ष तथा विशिष्ट अतिथि में जिला संगठन मंत्री अब्दुल हक अंसारी , बिजय गुप्ता तहसील केराकत व्यापार मण्डल अध्यक्ष , अनुराग वर्मा त्रिलोचन अध्यक्ष व पवन गुप्ता चिन्टू जलालपुर अध्यक्ष रहे ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यापार मण्डल तब तक सफल नहीं हो सकता जब तक वहाँ के अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी सक्रिय नहीं होगे । सक्रियता एवं एकजुटता बहुत जरूरी है । आप संगठित रहेंगे तभी ताकतवर रहेंगे ।
विशिष्ट अतिथि अंसारी ने कहा जैसे पाँच अंगुली को अलग अलग करके तोड़ा मरोड़ा जा सकता है लेकिन वहीं पाँचों अँगुलियों को इकट्ठा कर दें तो कोई कुछ नहीं कर सकता ।
अनुराग वर्मा ने कहा कि हमारे अन्दर आत्म विस्वास और अनुशासन होनी चाहिए । जिससे जिलाध्यक्ष या अध्यक्ष का आह्वान हो कि दुकानें बन्द कर दो । तो सभी दुकानें बन्द होनी चाहिए । और सबको एक साथ खड़ा होना चाहिए । और साथ में मिलकर आपस में विचार करें कि बन्द करने का कारण क्या है ।
इसके बाद मुख्य अतिथि ने पुरेंव में गठित व्यापार मण्डल के पदाधिकारी जिसमें अध्यक्ष संतोष अग्रहरी, उपाध्यक्ष रामधनी चौरसिया , महामंत्री हितेष अग्रहरी व छेदी लाल कोषाध्यक्ष निशार अहमद, संरक्षक नवीन मौर्य के साथ सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण करवाया । और उनको बधाई दी। इस अवसर पर भोला सेठ , महेन्द्र गुप्ता , बेलाल अहमद , बिष्णु सेठ , दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी गण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन रामचन्दर सिंह ने किया ।