जौनपुर।प्रबंध समिति के मासिक बैठक का हुआ आयोजन
जौनपुर।प्रबंध समिति के मासिक बैठक का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन कंपोजिट विद्यालय में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह की अध्यक्षता में विद्यालय पर प्रबंध समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि प्रबंध समिति के सभी पदाधिकारियों को प्रत्येक मासिक बैठक में मौजूद रहना चाहिए और शिक्षा से सम्बंधित तथा विद्यालय के व्यवस्था के सम्बन्ध में चर्चा अवश्य होनी चाहिए ।
कुछ कमियां हो तो उसके बारे में आप लोग बताईए जिससे कमियों को दूर किया जा सके । उन्होंने विद्यालय की तरफ से दी जाने वाली सभी सुविधाओं के सम्बन्ध में भी जानकारी दिए।और अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए निवेदन किया ।
एनजीओ से आई आशु वर्मा ने बताया कि जो बच्चे आउट ऑफ स्कूल हैं उनको विद्यालय से जोड़ने के लिए एनजीओ द्वारा प्रयास किया जा रहा है।
प्रधानाध्यापक रवि प्रकाश सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष अब्दुल कयूम एवं सभी पदाधिकारी, सत्यव्रत, अनिल कुमार, सरोज कुमार, चाईल्ड लाईन से राजकुमार पाण्डेय, तथा काफी संख्या में महिला अभिभावक मौजूद रही । कार्यक्रम का संचालन एआरपी रूद्रसेन सिंह ने किया ।