जौनपुर।प्रभु श्री राम के चरित्र से सभी लें प्रेरणा – सांसद बीपी सरोज
जौनपुर।प्रभु श्री राम के चरित्र से सभी लें प्रेरणा – सांसद बीपी सरोज
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर।क्षेत्र के बीबनमऊ गांव में सात दिवसीय श्री राम कथा में पहले दिन शुक्रवार को कथा का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद बीपी सरोज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।और कहा की हम सभी को प्रभु श्री राम के चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए।
जिस प्रकार उन्होंने समाज के सभी वर्गों को जोड़कर उनका साथ लेकर आतताइयो का नाश कर राम राज की स्थापना किया।उसी प्रकार हमें भी समरसता के भाव से समाज में कार्य करना चाहिए।कथा में पहले दिन संत प्रमोद दास जी महराज ने आनंद की व्याख्या की तत्पश्चात उन्होंने रामचरित और राम को पाने के मार्ग पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि जब तक मन निर्मल और स्वच्छ नहीं होगा तब तक ईश्वर की कृपा प्राप्त नहीं होगी। उन्होंने मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। कथा के बीच में व्यासपीठ से प्रस्तुत भजन का लोग आनंद लेते रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित राजेश मिश्र व संचालन साहित्यकार सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया।
विशिष्ट अतिथि कुटीर संस्थान चक्के के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे व पूर्व ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह रहे। इस अवसर पर संतोष सिंह सत्या,किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव,मंडल अध्यक्ष जलालपुर रणविजय सिंह दीपू,पूर्व प्रधान लालबहादुर यादव, अनिरुद्ध यादव, पंकज सिंह,चंद्रजीत बर्मा,सुशील निषाद, सतीश सिंह, किशन सिंह आदि मौजूद रहे।