जौनपुर।प्रशासन का खमपुर गांव में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
प्रशासन का खमपुर गांव में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
एसडीएम/ज्वांइट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल की मौजूदगी में ढहाया गया अवैध निर्माण
जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खमपुर गांव में मंगलवार को प्रशासन ने अवैध कब्जा धारकों द्वारा निर्माण कर कब्जा की गई जमीन पर बुलडोजर चलवाया। बुलडोजर चलने की सूचना पर अवैध कब्जा धारकों में हड़कम्प मच गया।
उक्त गांव निवासी राजदेव यादव व पड़ोसी गिरिजाशंकर यादव द्वारा जेराब तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करतें हुए लगातार निर्माण कार्य करवाया जा रहा था।
उसी निर्माण के दौरान दोनों पक्षों में पूर्व में विवाद भी हो चुका था। एक पक्ष द्वारा उसी जमीन से रास्ता मांगना विवाद और गहरा होता गया। विवाद बढ़ा तो मामला उपजिलाधिकारी सदर ज्वांइट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल के न्यायालय पहुँच पहुँच गया।
एसडीएम द्वारा संबंधित राजस्व विभाग से जांच करवाया तो पता चला कि दोनों पक्ष सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य लगातार करते आ रहें है। लेखपाल प्रिया कटियार, धीरेन्द्र प्रताप, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, चकबंदी लेखपाल वीरेन्द्र कुमार व मदन सिंह के अलावा थानाध्यक्ष दिब्य प्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक मनोज सिंह सहित भारी संख्या में पहुँचे पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में पहुँची बुलडोजर ने अवैध कब्जा को ध्वस्त कर दिया।
कब्जा धारकों द्वारा उक्त भूमि पर कमरा के अलावा पशुशाला व शौचालय बनवा रखें थे। ध्वस्तीकरण की कार्यवाही होते ही ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया।