जौनपुर।प्रेमजाल में फंसी एक अविवाहित युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,रामपुर थाना क्षेत्र का मामला

जौनपुर।प्रेमजाल में फंसी एक अविवाहित युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,रामपुर थाना क्षेत्र का मामला

रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में गोपालापुर घाट स्थित बसुही नदी के किनारे शव को जलाकर साक्ष्य को मिटाना चाह रहे थे।

गांव के ही लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई। और मामले की जांच करने में जुटी हुई है।
रामपुर थाना क्षेत्र के ठाठर गांव के बगल स्थित एक गांव में प्रीति पटेल (बदला हुआ नाम) एक कुमारी युवती बीती रात घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा लिया।

जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसके शव को उठाकर गोपालापुर बसुही नदी के घाट के करीब सुनसान जगह पर ले जाकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। किसी ग्रामीण ने रामपुर थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह को मामले की जानकारी दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस को देखते ही शव को छिपाकर परिजन खिसक लिए,पुलिस शव का काफी खोजबीन किया कुछ घन्टे बाद आखिरकार सुनसान जगह पर छिपाकर रखा हुआ शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया

और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस घटना की तहकीकात करने में जुटी हुई है।

मृतक युवती के पड़ोसियों का माना जाए तो मृतका के पेट में बच्चा था,जिसका एबार्शन भी कराया जा चुका था जिसके कारण युवती ने मौत को गले लगाया।

वही चर्चा है कि कदमतर जीवनपुर गांव का एक युवक मृतक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा कर एकतरफा प्रेम करने लगा।

जिसके बाद युवती ने उसे दिल दे बैठी। कुछ दिन पहले जब युवती के परिजनों ने शादी की बात रखी तो युवक के परिजनों ने शादी करने से इंकार कर दिया

और आरोप लगाया कि तुम्हारी बेटी हमारे बेटे को प्रेम जाल में फंसा कर मेरे पैसे को हड़पना चाहती है। जिसके बाद मामला बिगड़ता चला गया।

जब इस बात की भनक मृतक युवती को लगी तो प्रेमजाल में फंसी लड़की ने प्रस्ताव रखा कि युवक हमारे सामने आकर कह दे तो हम मान जाएंगे लेकिन युवक सामने नहीं आया।

युवती समझ गई कि युवक के एकतरफा प्रेम जाल में फंस कर अपनी इज्जत लूटा चुकी हूं और घर परिवार में अब क्या मुंह दिखाऊंगी।

जिसके बाद बीती रात युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को गले लगा लिया।

बताते हैं कि परिजन बदनामी के डर से मृतक युवती का अंतिम संस्कार कर मामले को वही दबा देना चाहते थे लेकिन परिजनों के किसी पड़ोसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दिया।

जिसके बाद पहुंची पुलिस ने खोजबीन करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया और सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच में जुटी हुई है

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि जिस तरह परिजनों द्वारा शव को छिपाया गया था मामला संदिग्ध लग रहा था मुकदमा दर्ज कर लिया गया है हर पहलू पर जाँच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update