जौनपुर।पढ़ाई में मन नही लगा तो घर से भागा बालक लखनऊ स्टेशन पर मिला,रेलवे पुलिस द्वारा देर रात्रि सूचना देने पर घर के लोगों ने लिया राहत की सांस

जौनपुर।पढ़ाई में मन नही लगा तो घर से भागा बालक लखनऊ स्टेशन पर मिला,रेलवे पुलिस द्वारा देर रात्रि सूचना देने पर घर के लोगों ने लिया राहत की सांस

खेतासराय।स्थानीय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव में ननिहाल में रह रहा दस वर्षीय बालक स्कूल न जाकर घर से भागा बच्चा रविवार की देर रात लखनऊ पुलिस के हत्थे लग गया ।

स्वजनों द्वारा हर संभावित स्थानों पर तलाशा गया लेकिन कोई ठिकाना न पता चलने पर घर मे खलबली मच गई । जीआरपी पुलिस द्वारा बच्चे की ख़बर की गई तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बताया जाता है कि सुम्बुलपुर निवासी इमरान अहमद का दस वर्षीय पुत्र अपने ननिहाल जमदहा में नाना मो हारून के यहाँ रहकर पढ़ाई कर रहा है । गांव के ही मदरसा महमुदिया में हिफ्ज़ का छात्र है ।

रविवार की सुबह 8 बजे मो शीबान 10 वर्ष स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकला । जब वह देर शाम घर न लौटा तो स्वजन परेशान हो उठे । स्कूल में जानकारी की गई तो उसे स्कूल न आने की सूचना शिक्षकों द्वारा दी गई जिस से परिवार की बेचैनी बढ़ गई ।

नात रिश्तेदार समेत हर संभावित स्थानों पर तलाशा लेकिन कोई सुराग नही मिला । तक हारकर खेतासराय पुलिस को तहरीर दी ।पुलिस ने भी पता लगाने का आश्वासन दिया ।

देर रात्रि लखनऊ चारबाग जीआरपी पुलिस द्वारा मो शीबान की स्टेशन पर होने की ख़बर मिली तो परिजनों ने राहत की सांस लिया । आईडी और अन्य कागजात लेकर चारबाग पहुँचे परिजनों को रेलवे पुलिस ने सुपुर्द कर दिया ।

शीबान ने पढ़ाई में मन न लगने की बात जीआरपी पुलिस को बताई, स्कूल न जाकर खेतासराय स्टेशन से किसी ट्रेन से लखनऊ आ गया था।

शीबान के लिए सोशल साइट पर यूजरो ने संभाला था मोर्चा

सुम्बुलपुर निवासी मो इमरान का दस वर्षीय पुत्र मो शीबान को स्कूल से घर न पहुँचने की ख़बर सोशल मीडिया पर जंगल की तरह फैल गई । फेसबुक पर हर यूज़र बालक की सलामती और शकुशल वापसी की प्रार्थना करने लगा ।

स्थानीय पुलिस के भी हाथ पॉव फूलने लगे । जैसे ही शीबान को लखनऊ पुलिस के कस्टडी में होने की जानकारी हुई तो हर तरफ़ यूज़र धन्यवाद करते दिखे । परिजन और पुलिस ने राहत की सांस ली ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Breaking News

Translate »
error: Content is protected !!
Coronavirus Update