जौनपुर।बकरा ईद के मद्देनजर थाने पर पीस कमेटी की बैठक
बकरा ईद के मद्देनजर थाने पर पीस कमेटी की बैठक
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर — थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने बकरा ईद को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया । जिसमें हिन्दू मुस्लिम आदि सभी वर्ग के लोग मौजूद रहे ।
क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा ने कहा कि आप सभी लोग बकरा ईद का त्योहार भाईचारे व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाईए । जिससे शान्ति व्यवस्था कायम रहे ।
और उन्होंने हाल में हुए ऊदपुर की घटना का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र में जिन लोगों को भी सूदखोरों से समस्या हो रही हो या सूदखोर धमकी आदि तरीके से प्रताड़ित कर रहे हो तो आप लोग डरे नहीं, थाने पर इसकी सूचना दें ।
तत्काल कार्यवाही किया जाएगा और आपके समस्या का समाधान होगा । बैठक में त्रिलोचन व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने त्रिलोचन में एक पुलिस चौकी बनाने की बात कही । इस पर क्षेत्राधिकारी ने कहा कि यह पहल सराहनीय है । इसके विषय में हम लोग भी हर सम्भव प्रयास करेगें ।
इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष जलालपुर व जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता , मो. सलीम , हसनैन खाँ , भुल्लन भारती , प्रधान प्रतिनिधि गुरूचरन सोनकर , अनिल कुमार , मुजम्मिल , अजय पटेल , माता प्रसाद सिंह आदि के अलावा एसआई राम निवास , राम दरस , राम विलास के साथ पुलिस गण मौजूद रहे ।