जौनपुर।बदलापुर ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत
राजकुमार की रिपोर्ट
बदलापुर। कस्बे के महराजगंज रोड स्थित रेलवे क्रासिंग 23 सी से दो सौ मीटर पश्चिम भलुआहीं गांव में सोमवार की देरशाम ट्रेन से कटकर एक अधेड़ की मौत हो गई है।
ग्रामीणों ने शाम सात बजे के करीब एक अधेड़ की ट्रेन से कटने की सूचना स्टेशन मास्टर श्रीकृष्णनगर तथा प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा को दी।
घटना के कुछ देर बाद मृतक की पहचान 55 वर्षीय रमाकांत सिंह भलुआही के रूप में की गई। जीआरपी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी।