जौनपुर।बरसठी, पुलिस ने 02 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार
बरसठी, पुलिस ने 02 अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट-दीपक शुक्ला
बरसठी( जौनपुर ) डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के कुशल पर्यवेक्षण में बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्र मय फोर्स के मुखवीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 101/23 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. धर्मेन्द्र बनवासी पुत्र बुद्धु नि0 आदमपुर थाना बरसठी जिला जौनपुर 2. जितेन्द्र पुत्र बंशी नि0 सुरियाँवा थाना सुरियाँवा जनपद भदोही को दि0 15.07.23 समय करीब 5.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये माल को बरामद करते हुये मुकदमा उपरोक्त का सफलता पूर्वक अनावरण कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. 1.धर्मेन्द्र बनवासी पुत्र बुद्धु नि0 आदमपुर थाना बरसठी जिला जौनपुर
2. जितेन्द्र पुत्र बंशी नि0 सुरियाँवा थाना सुरियाँवा जनपद भदोही
बरामदगी
06 पायल व 08 मिना सफेद धातू
गिरफ्तारी टीम-
थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्र ,उपनिरीक्षक हरिश्चद प्रसाद ,हेड कास्टेबल रमाकांत यादव ,कास्टेबल चंचल यादव