जौनपुर।बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बट से घायल सराफा व्यवसायी से जेवर भरा बैग लूटा,बरसठी थाना क्षेत्र का मामला
बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बट से घायल सराफा व्यवसायी से जेवर भरा बैग लूटा
जौनपुर। बाइक सवार बदमाशो ने तमंचे के बट से सराफा व्यवसाई को मारकर जेवर से भरा झोला लेकर फरार हो गए। यह वारदात बरसठी थाना क्षेत्र के झिगुरिया गांव के पास हुई है। सराफा व्यवसाई बाइक से परियत स्थित घर से जयरामपुर बाजार में ज्वेलरी की दुकान पर जा रहा था।
परियत निवासी ध्रुव सेठ का लड़का सत्यम सेठ जयरामपुर बाजार में राज ज्वेलर्स के नाम से दुकान खोल रखा है। वह झोले में आभूषण लेकर बाइक संख्या यूपी 62 बीएम 4144 से अपनी दुकान पर जा रहा था।झिगुरिया गांव के पास उसके पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश धक्का मारकर गिरा दिए, इसके बाद सर्राफा व्यवसायी व बदमाशो में धरा धरी हो गया।
बदमाश बचने के लिए उसे तमंचे के बट से मार दिया जिससे उसका सिर फट गया और वह बेहोश हो गया।बदमाश जेवर से भरा झोला लेकर फरार हो गए।सर्राफा व्यवसायी करीब घण्टे भर धूप में पड़ा तड़प रहा था।
थोड़ा से होश आने पर रास्ते से गुजर रहे किसी राहगीर से परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी।मौके पर पहुँचे उसके परिजन ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना दी।सूचना लगते ही पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर पहुची पुलिस व्यवसायी को अस्पताल लेकर चली गयी।