जौनपुर।बीएलओ की लापरवाही से सैकड़ों मतदाता मतदान से हुए वंचित
बीएलओ की लापरवाही से सैकड़ों मतदाता मतदान से हुए वंचित
मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट
जलालपुर। क्षेत्र के सैकड़ों मतदाता मतदान करने से वंचित रह गये । ऐसा बीएलओ की लापरवाही से हुआ । गौरतलब हो कि विधानसभा जफराबाद में प्रधानपुर, बुधियापुर, गुतवन आदि गाँवों में जो मृतक है उनका वोटर लिस्ट में नाम है और जो जिवित है उनका नाम वोटर लिस्ट से गायब है ।
यह जानकारी तब हुई जब लोग मतदान करने जाने लगे तो मालूम हुआ कि उनका वोटर लिस्ट में नाम नहीं है ।बेचारे मायूस होकर घर लौट गये । पूछने पर मालूम हुआ कि वे सभी भाजपा के पक्ष में मतदान करने वाले थे । वे किसी के पक्ष में मतदान करते लेकिन उनका हक छिन गया । इससे उन सभी को बीएलओ से काफी नाराजगी है ।
उनका कहना है कि प्रधानी के चुनाव में मैने मतदान किया था इस बार कैसे कट गया । किसी ने कटवाया है या बीएलओ की लापरवाही है । वैसे देखें तो बीएलओ की लापरवाही साफ जाहिर होती है । नियमानुसार 80 वर्ष या उससे ऊपर वालों को घर से मतदान करने का प्राविधान था ।
लेकिन उन सभी ने बूथ पर जाकर मतदान किया । पूछने पर उन्होंने बताया कि किसी ने मुझे बताया नहीं ना ही किसी ने कोई फार्म भरवाया । इससे साफ जाहिर होता है कि बीएलओ की घोर लापरवाही है । ऐसे सभी बीएलओ की जाँच कर उनके ऊपर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।