जौनपुर।भारत डेयरी फार्म का हुआ उद्घाटन

भारत डेयरी फार्म का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- चौराहे पर बयालसी पीजी कॉलेज गेट के समीप जौनपुर रोड पर सोमवार के दिन भारत डेयरी फार्म का उद्घाटन मुख्य अतिथि बयालसी पीजी कालेज की प्राचार्या डा अल्केश्वरी सिंह ने फीता काटकर किया ।
डा शालिनी सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
डेयरी फार्म के मालिक अभिषेक सिंह ने बताया कि यह हमारे डेयरी का तीसरी शाखा है ।
पहली व मुख्य शाखा सुरहुरपुर सरकोनी में और दूसरी शाखा भारत स्वीट एण्ड डेयरी फार्म जौनपुर में कचहरी रोड पर जालान शापिंग सेन्टर के पास है ।
और यह जलालपुर की तीसरी शाखा है । इस डेयरी फार्म पर दूध, पनीर, खोवा , छेना , दही व देशी घी तथा मशरूम उचित मूल्य पर हमेशा उपलब्ध रहेगा ।
और क्षेत्र के पशुपालकों द्वारा दूध का कलेक्शन भी उचित मूल्य देकर किया जाएगा । अर्जुन सिंह, अमन सिंह , गौरव सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।
इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, बजरंगी सिंह , जितेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, बृजेश सिंह, शिवा सिंह, मोनू सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।