जौनपुर।मंगलवार की शाम से बिजली गायब, पानी व लाईट के लिए हो रही परेशानी
भयंकर आंधी तूफान वओलावृष्टि से सभी फसल बर्बाद —-
जौनपुर।मंगलवार की शाम से बिजली गायब, पानी व लाईट के लिए हो रही परेशानी
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर —- क्षेत्र में मंगलवार की शाम लगभग सात बजे मौसम की नजाकत को देखते हुए बिजली कट गई थी । उसके बाद भयंकर आंधी तूफान के साथ ओले गिरे ।
जिसके कारण किसानों के सभी फसल जिसमें गेहूं, चना, प्याज , लहसुन के साथ साथ सब्जी की फसल भी नष्ट हो गयी है ।
किसानों को भारी नुकसान हुआ है ।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि बहरिया , लोहगाजर , दूबेपुर में बिजली के 6 खंभे टूट गये है ।
आज नवरात्रि के पहले दिन के व्रत रहने के बावजूद जल्द से जल्द बिजली की सप्लाई दिए जाने के लिए ही बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली सुधारने में जुटे है ।
फिर भी गुरूवार के पहले बिजली सप्लाई देने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है । इसके पहले बिजली कर्मचारियों के हड़ताल से परेशानी हुआ और अब कुदरत के कहर से बिजली सप्लाई बाधित हो गयी है । जिसकी वजह से लाईट व पानी की समस्या से जनता जूझ रही है ।