जौनपुर।मछलीशहर एसडीएम ने रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण
जौनपुर।मछलीशहर एसडीएम ने रैन बसेरा का किया औचक निरीक्षण
हाफ़िज़ नियामत/मछलीशहर। नगर के रोडवेज परिसर में बने रैन बसेरा का उपजिलाधिकारी द्वारा देर रात औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहा पर साफ सफाई और पानी की व्यवस्था देख उन्होंने संतोष प्रकट किया। बताते हैं कि नगर पंचायत द्वारा रोडबेज परिसर के बगल पंद्रह बेड का रैन बसेरा बनाया गया है।
रैन बसेरे में 5 बेड महिलाओं के लिए और 10 बेड पुरुषों के लिए अलग अलग तैयार किया गया है।ताकि ठंडक के दिनों में दूरदराज से आने वाले राहगीरों को ठहरे की व्यवस्था हो सके।जिसका उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सभी बेड पर गद्दा कंबल और तकिया होने के साथ साथ राहगीरों के लिए पानी की व्यवस्था और कमरे में साफ सफाई देख उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत की सराहना की। रैन बसेरा पर नगर पंचायत की जगह नगर पंचयत लिखा देख उन्होंने वहां के कर्मचारी को जल्द से जल्द ठीक कराने का निर्देश दिया।