जौनपुर।मछलीशहर सांसद ने किया लालपुर में जनसंवाद कार्यक्रम

जौनपुर।मछलीशहर सांसद ने किया लालपुर में जनसंवाद कार्यक्रम
रिपोर्ट-मनोज कुमार सिंह
जलालपुर – क्षेत्र के लालपुर ग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मछली शहर बीपी सरोज रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन लोक कल्याणकारी योजनाओं का तारीफ किया एवं अपने द्वारा लोकसभा में कराए गए कार्यों का लेखा-जोखा दिया ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश की सरकार बिना भेदभाव के जन जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है । जनता के प्रति इसी भाव से कार्य करने का परिणाम है कि केंद्र व प्रदेश में दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से चुनकर आई ।
और आने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार पुनः यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार केंद्र में बनने जा रही है। विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री डॉ अजय कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए ।
कार्यक्रम से पूर्व कार्यक्रम आयोजक विपिन मिश्रा मंडल अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा जलालपुर ने सांसद को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
स्वागत उद्बोधन मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह ने एवं आभार ज्ञापन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गुरु चरण सोनकर ने किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चंद्र चौबे ने किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता पिंटू नामित पार्षद वाराणसी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुदर्शन सिंह, विपिन सिंह , जटाशंकर सिंह, पंकज सिंह , मोहन राजभर, मिडिया प्रभारी संतोष सिंह सत्या , डिंपल सिंह, राजबहादुर दुबे ,धीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, शशि दुबे, सुशील निषाद, किशन सिंह, श्रवण गुप्ता चिंटू, भैयालाल सरोज, रमेश मौर्य, संजय सिंह,विपिन सिंह , सुगम सिंह , रामलाल मौर्य आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।