जौनपुर।मड़ियाहूं विधायक डॉ.आरके पटेल ने पांव पसार रहे डेंगू बीमारी को देखते हुए जमालापुर बाजार का औचक निरीक्षण किया,गंदगी की भरमार देख काफी चिंतित रहे
जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा के अपना दल एस के विधायक डॉ. आरके पटेल ने पांव पसार रहे डेंगू बीमारी को देखते हुए जमालापुर बाजार का औचक निरीक्षण किया
निरीक्षण के दौरान पूरे जमालापुर बाजार में गंदगी की भरमार देख काफी चिंतित रहे। साथ चल रहे एडीओ पंचायत को सफाई करवाने का निर्देश दिया।
इन दिनों पूरे प्रदेश में डेंगू बीमारी की अधिकता होने के कारण शासन की मंशानुरूप मड़ियाहूं के अपना दल एस के विधायक डॉक्टर आरके पटेल ने बुधवार की अपराहन जमालापुर बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस चौकी बाबतपुर तिराहा, बाजार का बैंक तिराहा एवं प्राइमरी स्कूल और श्री राम जानकी मंदिर का पक्के घाट का निरीक्षण किया।
विधायक यूनियन बैंक के तिराहे पर शक्ति पैलेस के पीछे जब पहुंचे तो नाली बजबजा रहा था जिसे देखकर उन्होंने डेंगू मच्छर के तेजी से पनपने की आशंका जताई।
साथ में ग्राम प्रधान मनोज सिंह से साफ सफाई करने की बात कही तो उन्होंने कहा की साफ-सफाई कराने में पांच लाख का खर्च आएगा। इसी तरह आगे बढ़े तो प्राइमरी स्कूल को देखकर अंदर जाने की इच्छा जताई, साथ चल रहे लोगों ने बताया कि इसका चाबी नहीं है।
तभी किसी समर्थक ने कहा कि चाबी सामने की एक दुकान पर रखा जाता है। तुरंत वहां से चाबी मंगाकर जब ऊपर गए तो पूरा स्कूल गंदगी से बजबजा रहा था। चारों तरफ झाड़ झंकार से पटा हुआ था।
कुछ लोगों ने वहां बने लैट्रिन और बाथरूम को दिखाना चाहा तो विधायक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जितना हमने देख लिया उससे पता लग गया कि स्कूल की सफाई कभी नहीं हुआ।
विधायक के साथ चल रहे कुछ सफाई कर्मी ने स्कूल परिसरके एक कोने में झाड़ू लगाना चाहा तो विधायक ने कहा यह दिखावे का काम न करें। उन्होंने एडीओ पंचायत से कहा कि मनरेगा के तहत इसकी 1 हफ्ते के अंदर साफ सफाई कराई जाए, दोबारा हम साफ-सफाई देखने जरूर आएंगे।
असंतुष्ट विधायक वहां से निकले तो बाजार घूमने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाए और सीधे समर्थकों के साथ श्री राम जानकी मंदिर परिसर में पहुंच गए। दर्शन पूजन के बाद बाजार वासियों ने उन्हें मंदिर परिसर के पास बनी पक्का घाट की दुर्दशा दिखाई।
वहां भी विधायक गंदगी का अंबार देखकर मनरेगा के तहत सफाई के लिए एडीओ पंचायत को निर्देशित किया उसके बाद बाजारवासियों ने हाई मास्टलाइट लगवाने की मांग किया। विधायक ने इस पर विचार करने का समय मांगा।
विधायक डॉ. आरके पटेल ने बाजारवासियों को संदेश देते हुए कहा कि डेंगू मच्छर से खुद बचे, साफ सफाई करें, घरों के आसपास गंदा पानी कत्तई न जमा होने दे। उसके साथ ही जब सोने लगे तो मच्छरदानी का प्रयोग करें और फूल बाह का कपड़ा पहन कर सोएं।
विधायक के साथ डॉ चंद्रप्रकाश सिंह पप्पू, मंडल अध्यक्ष भाजपा मड़ियाहूं राजेश कुमार सिंह, अजय बांड पटेल, ग्राम प्रधान मनोज सिंह पंकज केसरी अनिल दुबे आदि मौजूद रहे।