जौनपुर।मांग पूरी ना होने पर प्रदर्शनकारियों ने सुहेलदेव एक्सप्रेस को रोका,जज सिंह अन्ना रेलवे प्लेटफार्म पर अनशन हेतु बैठ गए, सुहेलदेव एक्सप्रेस के गुजरने के बाद समाप्त हुआ
जौनपुर।मांग पूरी ना होने पर प्रदर्शनकारियों ने सुहेलदेव एक्सप्रेस को रोका,जज सिंह अन्ना रेलवे प्लेटफार्म पर अनशन हेतु बैठ गए,
सुहेलदेव एक्सप्रेस के गुजरने के बाद समाप्त हुआ
ठहराव की मांग को लेकर कई महीने से हो रहा था धरना प्रदर्शन
मड़ियाहूं। सुहेलदेव एक्सप्रेस का मड़ियाहूं स्टेशन पर ठहराव न होने के विरोध में मंगलवार को पूर्व प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन के तहत समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने अपने समर्थकों के साथ स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आनंद विहार से गाजीपुर जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस को रोकने का दावा किया।
5 मिनट तक ट्रेन रोके जाने के पश्चात अन्ना प्रदर्शनकारी यात्रियों के साथ रेलवे प्लेटफार्म पर अनशन हेतु बैठ गए जो कि शाम को गाजीपुर से आनंद विहार जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस के गुजरने के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान स्थानीय प्रशासन व रेलवे प्रसाशन में हड़कंप मचा रहा।
ज्ञातव्य हो कि मड़ियाहूं स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव हेतु समाजसेवी जज सिंह अन्ना द्वारा पिछले कई महीनों से विभिन्न स्टेशनों पर आंदोलन किया जा रहा था जिस पर विभाग द्वारा कोई सुनवाई ना होने से उन्होंने 15 नवंबर को रेल रोको आंदोलन का आह्वान किया था।
जिसके तहत मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन अन्ना अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर आनंद विहार से गाजीपुर जा रही सुहेलदेव एक्सप्रेस को रोक दिया। 5 मिनट तक ट्रेन रोके जाने के पश्चात वे लोग प्लेटफार्म पर अनशन पर बैठ गए।
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर उपस्थित नायब तहसीलदार संतोष कुमार को ज्ञापन देकर अविलंब ट्रेन को रोके जाने की मांग की गई जिसमें 1 माह के अंदर ट्रेन न रुकने पर और बड़े आंदोलन की बात कही गई।
शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य मंगलवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह मय पुलिस बल व आरपीएफ के जवान भारी संख्या में सुबह से ही उपस्थित रहे।
साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बारीगांव, सुदनीपुर, मीरगंज व बरसठी जैसे स्टेशनों पर भी पुलिस बल मौजूद रही।
रेल रोके जाने के बाबत स्टेशन मास्टर सुरेंद्र मोहन कुमार ने बताया कि सुहेलदेव एक्सप्रेस को चेन पुलिंग कर रोका गया था जिसे बाद में सही कर रवाना कर दिया गया।