जौनपुर।मुंगराबादशाहपुर जूडो कराटे टीम नेे दिखाएं करतब,लोग हतप्रभ
जूडो कराटे टीम नेे दिखाएं करतब,लोग हतप्रभ
मुंगराबादशाहपुर–सजई पंवारा क्षेत्र में स्थित भगौती बाल उद्यान परिसर मे शुक्रवार को युद्ध कला विद्या मंदिर मुंगराबादशाहपुर के कलाकारों ने जूडो कराटे का भव्य प्रर्दशन किया| जिसमें सरिया से प्रहार से बचाव ,सरिया ब्रेकिंग, अत्मरक्षा,टाइल्स तोड़ना,लम्बी कूँद आदि स्वास्थ्य व सुरक्षा से संबंधित खेल दिखाएं।
खास तौर से बच्चियों को हाथ छोड़ाना तथा सुरक्षा से संबंधित उपाए खेल में दिखाएं गए|सारा खेल कराटे मास्टर छोटे लाल बिन्द के नेतृत्व मे कलाकारों ने दिखाया| इस दौरान उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्यता तथा आत्म रक्षात्मक में इस कला का विशेष महत्व है|यह कला सुरक्षा के दृष्टिकोण से सबसे बड़ा हथियार है।
अध्यक्ष राम लखन पटेल व शिक्षक शालिक राम पटेल ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
टीम में किसन बिन्द,जितेन्द्र, शिवा सिह पटेल, काजल यादव, रूची पटेल, मोहम्मद फैज ,महेश, हरेश पटेल, प्रवीन यादव व शिवम गौड़ आदि कलाकार रहे|